बदमाशों ने सीओ के बेटे पर किया जानलेवा हमला
हाईवे पर राेककर मारपीट की, अवैध हथियार ताना, गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार
मेरठ।थाना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून हाईवे पर युवकों ने सीओ के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के द्वारा मारपीट के दौरान सीओ का बेटा घायल हो गया। आरोपी यहीं नहीं रुके। पीड़ित की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। शीशे तोड़ दिए।आरोपी हाथों में अवैध हथियार लिए हुए थे। हाइवे पर जाम लग गया। किसी तरह पीड़ित आरोपियों की चगुल से बचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
आर्यमन यादव पुत्र उपेंद्र कुमार यादव छठी वाहिनी पीएसी में मौजूद सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहता है। आर्यन के पिता पीएसी में सीओ के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार आर्यन देहरादून में प्रॉपर्टी का काम करता है। वह अपनी मर्सिडीज कार से गाजियाबाद जा रहा था। दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित कैलाशी हॉस्पिटल के पास कार सवार आधा दर्जन युवकों ने आर्यन की कार के सामने अपनी कार लगाकर आर्यन को रोक लिया। आर्यन के अनुसार सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे।पीड़ित आर्यन ने बताया कि कार सवार आरोपियों ने उसके साथ बिना किसी कारण गाली गलौज शुरू कर दी। आर्यन के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हाईवे पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आर्यन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने बीच बचाव में आए लोगों पर भी अवैध हथियार तान दिए। मारपीट के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। आरोपी यही नहीं रुके, आरोपियों ने आर्यन की कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।हंगामे से हाईवे पर जाम लग गया। वहीं घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर आरोपी आर्यन को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों के हमले में आर्यन घायल हो गया। पीड़ित आर्यन ने आरोपियों के जाने के बाद मामले की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित आर्यन से तहरीर लेकर मामला सीओ के बेटे से जुड़ा होने के चलते आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।आर्यन ने एक युवक को पहचान कर आरोपियों की कार का नंबर पुलिस को दिया। उसी आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment