पियाजियो इंडिया ने ईवी का पहला बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया

ग्रेटर नोएडा। पियाजियो ग्रुप की अनुषंगी और छोटे वाणिज्यिक वाहनों के अग्रणी निर्माता और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 3 के प्रवर्तक पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड पीवीपीएल ने अपने आपे इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों 3 के लिए एक महत्‍वपूर्ण बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल की घोषणा की है।

इस योजना में वाहन की अग्रिम लागत में से बैटरी को अलग करके 3 व्‍हीलर ईवी के स्वामित्व को आसान बनाया है। ग्राहक अब 2.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में आपे इलेक्ट्रिक 3 व्‍हीलर खरीद सकते हैं और डीलरशिप के माध्यम से मासिक शुल्‍क के पट्टे पर पियाजियो द्वारा स्वीकृत उच्च गुणवत्ता वाले बैटरी पैक सब्सक्राइब कर सकते हैं। ग्राहक अब बैटरी के रखरखावए जीवनकाल और एक्‍सचेंज के खर्च से बेफिक्र होकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फायदों का आनंद उठा सकते हैं। पियाजियो बैटरी के परफॉर्मेंस की पूरी जिम्मेदारी लेगी और इस तरह लम्बे समय तक ईवी स्वामित्व के लिए मन की शांति प्रदान करेगी। पियाजियो इंडिया को यकीन है कि यह मॉडल अनुदान के युग के बाद ईवी की वृद्धि जारी रखने के नजरिये से नीति.निर्माताओं के लिए एक गेम.चेंजर हो सकता है। अफॉर्डेबिलिटी और बैटरी की चिंताओं का हल करके यह सब्सक्रिप्शन मॉडल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के व्यापक अंगीकरण को प्रोत्साहित कर सकता है। इससे शहरी इलाकों में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन उपलब्ध होगा तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल ले किये ग्राहकों से कोई अतिरिक्त दस्तावेज नहीं माँगे जाते और उन्हें अपनी इच्‍छानुसार किसी भी समय नियमित खरीद की तरह इस इस प्रोग्राम को अनसब्‍सक्राइब करने या अपने वाहन बेचने की आज़ादी रहती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts