मुरादाबाद-अमरोहा में सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट पर इनकम टैक्स का छापा  

फैमिली के नंबर बंद, पुलिस ने कहा- हमें छापे की सूचना नहीं

मुरादाबाद। मुरादाबाद और अमरोहा के जाने माने निर्यातक सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स के छापे की  खबर है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सीएल गुप्ता कंपनी को 2 बार देश में टॉप एक्सपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है।

सूचना है कि नेशनल हाईवे पर सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट की मुरादाबाद और अमरोहा बॉर्डर पर डिडौली जिवाई स्थित फैक्ट्री, स्कूल, आई इंस्टीट्यूट और आवास पर छापा पड़ा है। खबर है कि इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर गाड़ियां पहुंचीं। इनके साथ केंद्रीय बलों के होने की भी खबर है।हालांकि इस बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जानकारी होने से इनकार किया है। भास्कर रिपोर्टर ने सीएल एक्सपोर्ट के एमडी अजय गुप्ता और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के नंबर स्विच ऑफ हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts