योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक पर  विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन

 मेरठ। शुक्रवार को  गंगा नगर ए ब्लॉक के गंगा नगर टंकी वाले पार्क में प्रतिदिन लगने वाली योगशाला में योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक ऋषि राम शर्मा  के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी योग साधकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि योग विज्ञान की उत्तरी जिले मेरठ की सांस्कृतिक संयोजन एवं महिला संगठन मंत्री प्रमुख गीता  रहीं। उन्होंने  ऋषि राम का संदेश देते हुए कहा, "विचार ही जीवन है, इसलिए हमें अच्छे विचारों के आधार पर अपने जीवन को जीना चाहिए। स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी धरोहर है। उसी से चरित्र बनता है। इसलिए निरंतर योग आवश्यक है।"इस अवसर पर योग साधकों ने  ऋषि राम के विचार सबके समक्ष प्रस्तुत किए। और महत्वपूर्ण योग क्रिया कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम में योग शिक्षक रचना मित्तल जी, सुलेखा श्रीवास्तव जी एवं अनेक योग साधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी साधकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास और श्री ऋषि राम जी के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts