बिना चीर फाड़ किये हृदय के छेद को डिवाइस की मदद से बंद   मरीज को दिया नया जीवनदान 

  मेरठ। न्यूट्रिमा हॉस्पिटल के चिकित्सकों  ने बिना चीर फाड़ किए दिल के छेद को डिवाइस की मदद से बंद कर मरीज को नया जीवनदान दिया है। 

 मीडिया को जानकारी देते हुए डा हरिराज सिंह तोमर ने बताया अब मरीज अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रहा है।बताया किअस्पताल में इलाज कराने आया था। मरीज को लम्बे समय से साँस लेने में तकलीफ चल रही थी साथ ही सीढ़ी चढ़ने में सांस फूलने के अलावा घबराहट होती थी। अब वह मरीज स्वस्थ हो गया है तथा अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, डॉ. साहब ने बताया जब मरीज का Echo किया गया तो पाया कि मरीज को दिल में 20 MM का छेद है । बिना बेहोश किये ही पैर दुवारा ASD Device closer से 20MM के छेद को डिवाइस लगा दिया गया, जिसके कारण अब मरीज स्वस्थ है, घूमना, सीढ़ी चढ़ना और सांस फूलना जैसी कोई भी परेशानी अब नहीं महसूस हो रही है, डॉ. साहब ने बताया कि इस Procedure (प्रोग्राम) में मात्र 25 minutes ही लगते हैं और छेद बंद होने के बाद मरीज अच्छे से खाना पीना भी करने लगा। मरीज ने बताया पहले साँस लेने में परेशानी होती थी। अब अच्छा लग रहा है डिवाइस लगने के बाद मरीज व् घर वाले बहुत खुश है, घरवालों का कहना है कि हमारा मरीज अगले दिन से अपने आप को बिलकुल स्वस्थ महसूस बताने लगा । मरीज को अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डा संदीप गर्ग ,डा. एच के डोगरा आदि मौजूद रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts