तेजाब की धककी देने के बाद वाल्मीकि समाज ने एसएसपी कार्यालय घेरा , किया प्रदर्शन 

मेरठ। दबंग द्वारा तेजाब की धमकी देने के बाद थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के विरोध में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर वाल्मीकि समाज के लाेगों ने जमकर हंगामा करते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों ने  दबंगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मोहक्कमपुर स्थित वाल्मीकि बस्ती  निवासी  महिला मिथिलेश वाल्मीकि समाज की दर्जनों महिलाओं और क्षेत्र के लोगों के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा करने के बाद एसएसपी ऑफिस परिसर में राष्ट्रीय जाटव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम के साथ धरना दे दिया। शीला का आरोप था कि बृहस्पतिवार को पड़ोस में रहने वाले दबंग सचिन और उसके दर्जनों साथियों ने शीला के घर पर हमला बोलते हुए शीला और उसकी भाभी मिथिलेश की जमकर पिटाई की थी।महिला मिथिलेश पर छुरी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की आरोप है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया था। लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया था।जिसके कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और आरोपी जमानत पर छूटते ही एक बार फिर पीड़ितों के घर पर पहुंचे और लड़कियों को घर से उठाने और तेजाब डालने की धमकी देने लगे। वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसएसपी ऑफिस में धरना देते हुए टीपीनगर पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया।एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ितों ने धरना समाप्त कर दिया और अपने घर लौट गए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts