खरखौदा पुलिस के खिलाफ एसएसपी कार्यालय बाहर काले झंडे दंपत्ति धरने पर बैठा 

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित बेटे की पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर और बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही न होने से गुस्साए रिटायर्ड फौजी ने शुक्रवार को कप्तान कार्यालय पर जमकर हंगामा काट दिया। गले में मेडल लटकाए, हाथों में काले झंडे लेकर पत्नी के साथ रिटायर्ड फौजी एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ऑफिस के सामने सड़क पर धरना देकर बैठ गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह रिटायर्ड फौजी को समझकर कार्यवाही का आश्वासन दिया और धरने से उठाकर घर भेज दिया।
गांव कैली निवासी वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि उसके बेटे नीतीश की दो शादी हुई थी और दोनों पत्नियों के साथ विवाद चल रहा है। रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि इसी के चलते खरखौदा थाना पुलिस लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है। रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि उसके पुत्र नीतीश पर तीन बार जानलेवा हमला हुआ। अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले में कार्यवाही नहीं की। जबकि नीतीश अस्पताल में भर्ती है।वीरेंद्र सिंह का कहना है कि वह 17 साल सेना में नौकरी करके रिटायर हुआ और पांच मेडल हासिल किये, लेकिन 'वर्दी वाले गुंडे' उसकी भी सुनवाई नहीं कर रहे। जिसके चलते शुक्रवार को रिटायर्ड फौजी ने एसएसपी ऑफिस पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया।गले में अपने मेडल लटका कर हाथों में काले झंडे लेकर रिटायर्ड फौजी कप्तान ऑफिस के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठ गया। काफी हंगामा होने के बाद पुलिसकर्मियों ने रिटायर्ड फौजी को मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया और वापस भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts