आज अंतिम पायदान पर रखे व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुच हुई सुनिश्चित- डा. सुधीर गिरि

 विश्व अस्थमा दिवस” पर “विम्स”हॉस्पिटल  में निःशुल्क वृहद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का  आयोजन 

- मेरठ के खंदावली, गढ़ मुक्तेश्वर टोल प्लाजा, बागपत के बड़ागांव, बिजनौर के बास्टा (चांदपुर), अमरोहा के गजरौला, नयी बस्ती समेत छः जगह अलग-अलग शिविरों में कुल 1062 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की 
मेरठ। स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाओं” को गाँव-गाँव पहुंचाने के मिशन “चलो गाँव की ओर” के तहत आज “विश्व अस्थमा दिवस” पर वैंकटेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल के आधा दर्जन गाँवों में एक “निःशुल्क वृहद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर” आयोजित किये गये, जिसमे एक हजार से अधिक मरीजों की निःशुल्क मेडिकल जांच एवं उपचार कर उन्हें दवाइयाँ वितरित की गयी | इसके साथ ही गंभीर रूप से दमा रोग, श्वांस रोग, टी.बी. एवं फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे एक दर्जन से अधिक मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार के लिए संस्थान की एम्बुलेंस वैन से विम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया| इस अवसर पर समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि आज आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजनाओं से गरीब आदमी भी लाखों रूपये का उपचार बिल्कुल मुफ्त पा रहा हैं | वैंकटेश्वरा का विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल रोजाना अपने यहा आने वाले हजारों मरीजों को सस्ती/ निःशुल्क विश्वस्तरीय चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं |
इससे पहले आज मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल में अलग-अलग जगह आयोजित स्वास्थ्य शिविरों” का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई. बी. राजू, हॉस्पिटल मार्केटिंग निदेशक एम. ए. चौधरी आदि ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम में डा. इकराम इलाही, डा. मानिक त्यागी, डा. शिवम अग्रवाल, डा. रोहन त्यागी, डॉ. रवि मोहन, डा. मोनिका देशवाल, डा. शाहिद मीर, डा. प्राची त्यागी, डा. वारिस बिलाल, डा. जसकरन सिंह, डा. हेमन्त, डा. मोनिका, डा. कोमल, डा. जी. मनीषा, डा. अनुकृति, नर्सिंग सहायक बिलाल खान, सीमा चौहान, मोहित, ज्योति और अनुज आदि लोग शामिल रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts