मेडिकल कॉलेज ने जारी किया पहला मेटा गैजेट न्यूज लेटर 

 मेरठ। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के कुशल निर्देशन में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ नई नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है। मेडिकल कॉलेज मेरठ की क्लिनिकल सोसाययटी का निर्माण सभी विभागों की सहमति के साथ अक्तूबर 2023 में किया गया था।

     उक्त सोसाइटी के माध्यम से प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न तरह के एजुकेशन तथा मनोरंजक कार्यक्रमों जिसमें  ब्रेस्ट-कैन्सर जागरूकता , वाद-विवाद प्रतियोगिता, सर्विकल कैन्सर आदि विषयों पर भाषण देने के साथ साथ पोस्टर-प्रेज़ेंटेशन, ब्लड-डोनेशन कैम्प, क्लॉथ-डोनेशन ड्राइव, नुक्कड़ नाटक, क्विज़ कोम्पटिशन का आयोजन किया। जिससे अध्यनरत बच्चों में पढ़ाई  का उत्साह बना रहे एवं भविष्य में आगे चल कर चिकित्सक बनने वाले इन छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व उभरे।उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अति उल्लास के साथ हिस्सा लिया और अवल आए। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को दर्शाये जाने हेतु एक न्यूज़ लेटर जारी किया गया है, इस नूज़्लेटर को मेटा गेजेट का नाम दिया गया है नूज़्लेटर में अब तक के सभी कार्यक्रमों , क्रीएटिव राइटिंग तथा अनुसंधान आदि सम्बंधित कार्यों भी दर्शाया जाएगा। उपरोक्त न्यूज़ लेटर को सफलतापूर्वक जारी किये जाने में डॉ नेहा सिंह का विशेष सहयोग रहा एवं न्यूज़लेटर की एडिटोरीयल टीम में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के आदित्य जयसवाल, रश्मि, मेघा चटोपाध्ध्या, नंदिनी, आयुषमान, किरण, ईशिता, और शुभी शामिल है। न्यूज़लेटर को जारी किये जाने के कार्यक्रम में संकाय सदस्य,छात्र-छात्राये आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने न्यूज़लेटर की पूरी टीम को बधाई दी तथा भविष्य में भी रचनात्मक कार्यों हेतु सभी को प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts