छात्राओं को दिया जा रहा नेट जेआरएफ का प्रशिक्षण 

 मेरठ । शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूजीसी एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महाविद्यालय की परास्नातक छात्राओं के लिए नेट जेआरएफ की प्रशिक्षण कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्घाटन सत्र मंगलवार दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि छात्राओं के लिए निशुल्क नेट की कोचिंग हमारे शोधार्थियों द्वारा दी जा रही है। यूजीसी एवं विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो० गीता चौधरी ने भी इसे उपलब्धि के तौर पर देखा। इतिहास विभाग के शोधार्थी विशाल सरोज  ने छात्राओं को यूजीसी नेट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रो० अनीता गोस्वामी, डॉ० आवेश कुमार, डॉ गौरव कुमार नेट की तैयारी के संबंध में अपनी बात रखी। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। आभार ज्ञापन एम ए की छात्रा कशिश चड्ढा ने तथा कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण यादव ने किया। इस दौरान डॉक्टर मोनिका चौधरी, उषा साहनी, डॉ आर सी सिंह एवं महाविद्यालय के शोधार्थी व छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts