आगरा में 3 जूता कारोबारियों से 30 करोड़ कैश जब्त

आयकर विभाग का टैक्स चोरी मामले में एक्शन; 6 घंटे से छापेमारी जारी

आगरा। आगरा में आयकर विभाग ने शनिवार को 3 जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा। 5 घंटे से रेड चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 30 करोड़ रुपए कैश हो बरामद हो चुके हैं। साथ ही कई दस्तावेज मिले हैं। जिसमें अवैध तरीके से हेरफेर की बात सामने आई है। आयकर विभाग ने इनकम टैक्स हेरफेर मामले में यह कार्रवाई की। फिलहाल, अफसरों ने नोट गिनने की मशीन मंगाई है।

दरअसल, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि तीनों कारोबारी टैक्स में हेर-फेर कर रहे हैं। इनपुट के आधार पर दोपहर 3 बजे आयकर के अफसर फोर्स के साथ वीके शूज, मंशु फुटवियर और हरमिलाप फुटवियर के शोरूम पर पहुंचे। शोरूम के कर्मचारियों से बात की। फिर शोरूम को बंद करा दिया। टीमें फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं। आयकर विभाग की छापेमारी से आगरा में व्यारियों  में हडकंप मचा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts