हाईवे से गुजरना है और अधिक ढीली करनी होगी जेब जानिए...

बढ़ी हुई कीमतें हुई लागू, यात्रियों की जेब होगी ढीली

मेरठ। अब हाइवे पर गुजरने वालों को और अधिक जेब ढीली करनी होगी । एक अप्रैल से उपसा ने टोल टैक्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि रविवार आधी रात से लागू हो गई है।
नई दरों के अनुसार कार स्वामियों को अब एक ओर के लिए 130 रुपये अदा करने होंगे जबकि दोनों ओर के लिए 190 रुपये लगेंगे। पहले यह कीमत अब तक 115 व 175 रुपये ही थी। इसी तरह से बस और ट्रक पर एक ओर से 385 रुपये लगेंगे व दोनों ओर से 575 रुपये लगेंगे जबकि पहले यह कीमत 345 रुपये व 515 रुपये थी।
 बता दें कि 24 जून 2018 को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स शुरू हुआ था। शुरुआती दराें के अऩुसार कार पर 115 रुपये, मिनी बस पर 175 रुपये, ट्रक और बस पर 345 रुपये टैक्स रखा गया था। उस समय इस टाेल काे बेहद अधिक माना जा रहा था। अब एक बार फिर से उपसा ने इन कीमताें में वृद्धि कर दी है।
स्थानीय लोगों पर भी बढ़ेगा चार्ज
उपसा की बढ़ी हुई कीमतों में टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोग भी आए हैं। इन लोगों को भी अब पहले से अधिक टैक्स देना होगा। नई दरों के मुताबिक 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लाेगाें काे नॉन कमर्शियल वाहनाें का मासिक पास बनवाने के लिए 10 रुपये अधिक खर्च करने हाेंगे। अभी तक मासिक पास बनवाने के लिए 290 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब इन्हें 300 रुपये देने होंगे।
भारी वाहनाें पर ये हाेगा चार्ज
नई दरों में हैवी वाहन 6 एक्सल के ट्रकों पर एक तरफ का टोला 540 से बढ़कर 605 रुपये हो गया है। 7 एक्सल से बड़े वाहनों का एक ओर का टैक्स 690 से बढ़कर 765 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह दोनों अेार की यात्रा के रेट भी बढ़ गए हैं। मसलन 24 घंटे में अगर आप आना-जाना करते हैं तो आपको दोनों ओरर का एक बार में टैक्स देना हाेता है। इसके लिए अब अपकाे कार पर 170 के स्थान पर 190 रुपये, मिनी बस पर 260 के स्थान पर 290 रुपये। बस पर 515 के स्थान पर 575 रुपये देने हाेंगे। इसी तरह से 6 एक्सेल वाले हैवी ट्रक पर 810 के स्थान पर 905 रुपये और 7 एक्सल के हैवी ट्रक पर 1035 के स्थान पर 1150 रुपये अदा करने हाेंगे।
मासिक पास के लिए देने हाेंगे 12,755 तक
मंथली पास बनवाने के लिए अब 12,755 रुपये तक खर्च करने हाेंगे। मासिक पास बनवाने के लिए कार के लिए अभी तक 3830 रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब आपको 4250 रुपये देने होंगे। इसी तरह से मिनी बस के लिए 5780 रुपये लगते थे जो अब 6415 हो गए हैं। बस और ट्रक पर मासिक पास की दरें 11485 रुपये थी जो अब बढ़कर 12755 हो गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts