अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की दर्दनाक मौत
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़क्षेत्र स्थित मोहल्ला बान मंडी में सड़क पार कर रहे 12 साल के किशोर को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते किशोर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।
मोहल्ला बान मंडी निवासी 12 साल का शेरयाब पुत्र अरम सोमवार शाम करीब 4:45 बजे निकट की दुकान से रोज की अफ्तियारी के लिए सामान लेने जा रहा था। सड़क पार करते समय शेरयाब को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर किशोर के परिवार वालों में कोहराम मच गया। और उन्होंने सड़क जाम करने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के परिवार वालों को समझ कर शांत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही मृतक किशोर की मां अफसाना का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा कायम किया जाएगा। जिसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment