चाय बनाने के दौरान फटने  सिलेंडर से लगी आग 

मेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट स्थित मोहल्ला जदीद में सिलेंडर फटने से मकान में भीषण आग लग गई, आग से घर में मोजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मकानों से निकल कर भागने लगे और हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाडियों काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
मोहल्ला जदीद निवासी दानिश पुत्र मुन्ना की पत्नी सोमवार शाम करीब 4:30 बजे घर में चाय बना रही थी। तभी सिलेंडर लीक होने के चलते उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया। जिसके कारण तेज धमाका हुआ और घर में मौजूद जीना वह लेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सिलेंडर से निकलने वाली ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया और घर में भीषण आग लग गई, आग की लपटों और सिलेंडर फटने से हुए तेज धमाके के कारण दानिश के के पड़ोसीयों ने अपने घरों से भागना शुरू कर दिया।लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में मौजूद लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts