दुनिया में भारत की साख बढ़ी हैः पीएम मोदी

 केरल के पलक्कड़ में मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर हैं। पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आप सबका ये जनसमर्थन और प्रेम देख कर मैं विश्वास से कह सकता हूं केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है। ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा, ये नववर्ष नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा। अब केरल संसद में अपनी मजबूत आवाज भेजेगा। इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है। आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। और यही मोदी की गारंटी है।
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं। जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को सीपीएम को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया। इन सीपीएम वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे एनडीए सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी। भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts