पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले के बेटे समेत सात की मौत 

सालासर से दर्शन जाते  समय कार के ट्रक के टकराने से हुआ हादसा ,परिजनों में मचा कोहराम 

मेरठ। रविवार को मेरठ के लिए एक दुखभरी खबर आयी जब राजस्थान के सीकर में मेरठ के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार के एक परिवार के 7 लोगों की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। सभी लोग सालासर बालाजी के दर्शन करने गए थे। दर्शन के जाते समय कार की ट्रक में टक्कर लगने से हादसा हुआ।  हादसे में पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले के बेटे हार्दिक, उनकी मां मंजू, पत्नी स्वाति और दो बेटियों की मौत हुई है। इसके अलावा हार्दिक की मौसी नीलम और उनके बेटे आशुतोष की भी मौत हो गई है। मृतक ब्रह्मपुरी के शारदा रोड स्थित शिव शंकरपुरी कॉलोनी के रहने वाले थे।
हादसा चूरू-सालासर स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर 2:30 बजे हुआ। जब तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में गैस किट लगी थी और ट्रक में मेडिकल कॉटन (रूई) भरी थी।कार में गैस किट लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी के कारण आग तेजी से फैली। भीषण हादसे में कार पूरी तरह जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से  कार को हाईवे से हटाया गया। ।कार से शवों को निकाल कर लोडिंग टेंपो से फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जैसे ही हादसे की सूचना परिवार वालों को मिली, तो कोहराम मच गया।
फतेहपुर कोतवाली एसएचओ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रक में लगी आग पर शाम 4 बजे के करीब काबू पाया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर,डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर एसएचओ मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं। दर्दनाक हादसे के बाद परिजन सीकर के लिए रवाना हो गये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts