प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण

 सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में पोलिंग पार्टी को किया गया रवाना
    मेरठ । जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मा0 सामान्य प्रेक्षक गुरिन्दर पाल सिंह सहुता द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि  निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। पोलिंग पार्टियों को  सामान्य प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में सकुशल रवाना किया गया।इस अवसर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की 
 जिला चुनाव अधिकारी  दीपक मीणा ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। 1024 संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी। चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। चुनाव  को लेकर माइक्रो आब्र्जवर को तैनात किया गया है।  प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस की तैनाती की गयी है। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कल होने वाले मतदान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है। मतदान केन्द्रों पर एम्बुलेंस को लगाया गया है।  उन्होंने जनता से अपील की है। लोकतंत्र के इस महापर्व पर घर से निकलकर मतदान आश्वय करें। यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts