हीरामंडी का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' साल की बहुप्रतीक्षित वेब-सीरीज में से एक है। इस सीरीज के जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सितारों से सजी सीरीज के भव्य गाने इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। प्रशंसक बेसब्री से सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब निर्माताओं ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने के लिए इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में सीरीज की भव्यता देखने को मिली।
आखिरकार आज 'हीरामंडी' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाही मोहल्ले में रहने वाली तवायफों की चकाचौंध से भरी जिंदगी ने हैरान कर दिया है। ट्रेलर जितना रॉयल है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजय लीला भंसाली की सीरीज धमाल मचाने वाली है। ओवरऑल 'हीरामंडी' के ट्रेलर ने इस शो के लिए एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुँचा दी है।
‘हीरामंडी’के सेट से लेकर इसकी स्टार कास्ट भी काफी बड़ी है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह बदुशा अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts