सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भीषण आग
बड़ा हादसा टला, एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त थी कार
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र स्थित गढ़ रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक भयंकर आग लग गई, कार धू-धू कर जलने लगी, सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।गनीमत रही की कार एक्सीडेंट थी और सड़क किनारे खड़ी हुई थी नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बुधवार दोपहर को किठाैर थाने के निकट गढ़ रोड स्थित सड़क किनारे खड़ी एक एक्सीडेंट कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थी। गनीमत रही कि कार एक्सीडेंट थी और उसमें कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
किठौर थाना प्रभारी का कहना है कि कर का कुछ समय पूर्व एक्सीडेंट हो गया था और उसको सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। जांच का विषय है कि सड़क किनारे खड़ी एक्सीडेंट कार में आग किस प्रकार लगी है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment