जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मेरठ। बुधवार  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रो आर्ब्जवर, कार्मिको का प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनैतिक दलों के साथ बैठक, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेण्डमाईजेशन, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिंटिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, क्रिटिकल बूथ, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लान, एपिक, पोलिंग बूथ, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों से संबंधित नोडल अधिकारियों को समग्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मा0 निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुचारू रूप से समयबद्ध संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts