भानु प्रताप की जगह अतुल प्रधान को सपा ने बनाया लोकसभा का प्रत्याशी
देर रात अतुल के नाम की घोषणा की गयी
मेरठ। पिछले पांच दिनों से मेरठ -हापुड़ लोकसभा सीट से उतारे गये भानु प्रताप को लेकर खींचतान आखिरकार सोमवार की रात को समाप्त हो गयी। सपा ने देर रात को भानु प्रताप का टिकट काट कर सरधना के विधायक अतुल प्रधान को टिकट देकर मैदान में उतारा है। इससे गुर्जर समाज में खुशी का माहौल बन गया है।
बता देें गुर्जर चेहरा अतुल प्रधान सपा के टिकट पर सरधना से विधायक का चुनाव जीते थे। सपा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील दलित चेहरा भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था। पिछले पांच दिनों से समाजवादी पार्टी में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर खींचतान चल रही थी। जो सोमवार को खत्म हो गई। देर रात साढ़े ग्यारह बजे पार्टी ने मेरठ सीट पर अतुल प्रधान का नाम घोषित कर दिया है। वहीं आगरा सीट से सुरेश चंद कदम को प्रत्याशी बनाया है। जैसे ही इस बात की भनक गुर्जर समाज के लाेगों को लगी वहां जश्न बनाया जाने लगा। अब देखना यह है । लोकसभा चुनाव में जनता को कितना भुना पाते है।
No comments:
Post a Comment