वेंक्टेश्वरा संस्थान में युवा संवाद सम्मेलन-2024 का आयोजन

- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर ने विकसित भारत के लिए युवाओं से किया सीधा संवाद

- युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति, युवा के दम पर भारत बनेगा फिर से दुनिया का सिरमौर - श्री अनुराग ठाकुर, युवा मामले, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि।

- केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित हजारों छात्र/छात्राओं एवं युवाओं से विकसित भारत बनाने में धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर अखण्ड भारत निर्माण के लिए ‘‘राष्ट्रवाद‘‘ की शपथ दिलायी।

- समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विवि के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने विवि की ओर से केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर को पटका, पगड़ी एवं राम मन्दिर भेंट कर किया अभिनन्दन

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में युवाओं का विकसित राष्ट्र एवं अखण्ड भारत निर्माण में योगदान के निमित युवा संवाद सम्मेलन-2024 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को राष्ट्र विकास की रीढ़ बताते हुए उनसे विकसित भारत निर्माण के लिए धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की शपथ दिलायी। इसके साथ ही उन्होंने अखण्ड भारत निर्माण के लिए युवाओं से शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।



श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के प. दीनदयाल मुख्य स्मृति द्वार पर आयोजित युवा संवाद सम्मेलन-2024  का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, आई.टी. सैल के प्रदेश कोर्डिनेटर श्री नरेन्द्र भारती एवं भाजयुमों अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से पूरे विश्व का सिरमौर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूरोप समेत पूरी दुनिया के लोग भारतीयों के स्वागत के लिए रेड कॉरपेट बिछा रहे हैं। ये बढ़ते हुए बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर है। उन्होंने अखण्ड भारत निर्माण के लिए उपस्थित हजारों युवाओं से  शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की।

इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आर.एस. शर्मा, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल कुमार जैसवाल, डॉ. विश्वनाथ झा, एना ऐरिक ब्राउन, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, विशाल शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, विशाल शर्मा, मारूफ चौधरी, मंजरी राना, एस.एस. बघेल मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts