जानसठ में लेंटर उठाते समय छत गिरी
12 लोगों को निकाला, राहत कार्य जारी
मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालडा में एक मकान की छत गिरने से भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में कई लोग दब गए जिनको कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व एसएसपी अभिषेक सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि एक मकान के लेंटर को ऊपर उठाने का काम चल रहा था।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालडा में एक मकान की छत गिरने से भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में करीब 25 लोगों के दबने की आशंका है जिनमें से 12 लोगों को निकाल लिया गया है जिनमें से एक की हालत नाजुक है, बाकी लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य तेज कर दिया गया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।
No comments:
Post a Comment