मर्सीडीज में चलते हैं आधुनिक युग के राम

अरुण गोविल की वार्षिक आय 61,02,850 रुपये 

 फ्लैट व कंसलटैंटी फर्म से होती है कमाई

राम के पास पत्नी समेत है 42 लाख के आभूषण, अपने उपर बताया है 14,64 लाख का कार लोन

मेरठ । आपने रामायण सीरियल में देखा है कि प्रभु श्रीराम जब अयोध्या में हैं तो वह घोड़े के रथ पर सवारी करते हैं लेकिन अब जिस राम से अब चुनाव में रू-ब-रू होंगे वह राम यानि अरूण गोविल 63 लाख की मर्सीडीज कार की सवारी करते हैं।राम के पास कई फ्लैट व केसलटैंटी फर्मो से करोड़ों की कमाई होती है। खुद राम यानि अरूण गोविल के पास पत्नी समेत लगभग 44 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा को दिये अपने नामांकन पत्र में पर्दे के राम ने अपने पूरे नाम का खुलासा अरुण चन्द्र प्रकाश गोविल के रूप में किया है। पूरे 72 साल के अरुण गोविल ने मेरठ के राजकीय इंटर कालेज से 1966 में हाईस्कूल तथा सहारनपुर के राजकीय इंटर कालेज से 1968 में इंटर पास किया है जबकि 1972 में शाहजहांपुर के जीएफ कालेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।वर्सोवा महाराष्ट्र में रहने वाले अरुण गोविल की वार्षिक आय 61,02,850 रुपये की होती है। जबकि उनकी पत्नी को 16,74,660 रुपये वार्षिक आय है। अरुण गोविल ने अपनी आय का स्रोत कंसलटैंसी, किराया, बैंक ब्याज व लाभांश बताया है। उन्होंने एक्सिस बैक का 14,64,028 रुपये का कर्जा भी बता रखा है।

अरुण गोविल ने बताया है कि उनके पास 5 करोड़ 67 लाख 50 हजार दो सौ रुपये की लागत की सम्पत्ति है, जबकि पत्नी के पास 2 करोड 80 लाख 9 हजार दो सौ रुपये की संपत्ति है। अरुण क्रियेशन्स से 15,65,971 रुपये की आमदनी होने की भी जानकारी दी गई है। अरुण गोविल ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके पास 10 लाख 93 हजार रुपये की लागत का 220 ग्राम स्वर्ण आभूषण है जबकि उनकी पत्नी के पास 32 लाख 89 हजार रुपये की लागत के 660 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts