छात्रों ने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाना जाना 

शोभित के छात्राे ने किया वर्मी कंपोस्ट फार्म का भ्रमण

 मेरठ। शोभित विवि के कृषि विभाग के छात्र छात्राओं ने सोमवार को बी आई एम टी कॉलेज गढ़ रोड स्थित वर्मि कंपोस्ट फार्म का भ्रमण किया जहां विद्यार्थियों ने कृषि से संबंधित गतिविधियों का इस्तेमाल करके अपने क्षेत्र का दुगना इस्तेमाल करने के उपायों के बारे में और अपनी आय के साधनों को बढ़ाने के बारे में जाना। 
वर्मी दोस्त के फाउंडर केशव सिंघल  द्वारा प्राकृतिक रूप से जो उन्होंने उत्पाद जैसे की नीम खली, नीम ऑयल के बारे में बताया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया की कैसे आप इन सब उत्पादों को अपने फार्म या गार्डन में इस्तेमाल करके अपने प्रोड्यूस की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं। इसी क्रम में हाइड्रोपनिक्स में वर्मि कंपोस्ट का कैसे इस्तेमाल करके अपने प्रोड्यूस को बढ़ाए इसके बारे में भी जाना। विद्यार्थियों ने वर्मी कंपोस्ट इकाई और बीकीपिंग इकाई के बारे में विस्तारपूर्वक जाना। वर्मि कंपोस्ट का इस्तेमाल करके किचन गार्डेनिंग करने से हमें प्राकृतिक उत्पाद मिलते हैं जिनमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। आज के समय में मानव के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है की सभी जनमानस के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था करना तो इसी उद्देस्य को पूरा करने के लिए अच्छे वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना ही होगा। इसके अलावा सभी छात्रों ने शुद्ध शहद के बारे में जाना और उसके निकलने के तरीकों के बारे जाना और प्रत्यक्ष रूप से देखा। विद्यार्थियों में जिज्ञासा देखने योग्य थी। अंत में केशव सिंघल जी द्वारा सभी को भेंटस्वरूप वर्मी कंपोस्ट के पैकेट्स दिए गए जिससे वो भी इसका इस्तेमाल करके अपने मृदा को उपजाऊ बनाने में सक्षम हो सके और समाज में अच्छे वर्मि कंपोस्ट के बारे में जागरूकता बने।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts