घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोती गंज में एक चोर ने गली में घर के बाहर खडी बाइक पर हाथ साफ कर लिया । चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सोतीगंज निवासी बाबर पुत्र नजीर खान की बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी अज्ञात चोर पहुंचा और घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक को चोरी कर ले गया। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। बाइक चोरी की जानकारी मिलने पर बाबर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
भाजपा सरकार ने सोतीगंज के कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा था। पुलिस ने सोतीगंज में चोरी के वाहन काटने वाले आरोपियों की संपत्ति तक कुर्क कर ली थी। इसके बाद अब फिर से वाहनों की चोरी आरंभ हाे गयी है।
No comments:
Post a Comment