व्यापारी सरकार की रीढ़ है - कपिल देव अग्रवाल
राधा गोविंद मंडप में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन
मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे। सम्मेलन का अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में व्यापारी को सरकार की रीढ़ बताया उन्होंने कहा व्यापारी ही सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है। जिससे निरन्तर विकास के कार्य हो रहे है। देश एवं प्रदेश में सडकों का जाल बिछया गया आज विदेशी कम्पनिया भारत में उद्योग स्थापित कर रही है।
विनीत शारदा ने कहा पहले वायापारी का उत्पीड़न होता था, रंगदारी वसूल की जाती थी, गुंडा टैक्स लिया जाता था, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं आज यहां के व्यापारी फल फूल रहा है, चाहे व्यापारी का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस हो, या वायपारी के लिए बिना कोलरेटल का लोन हो, या व्यापारी बोर्ड का गठन हो ये सब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया है। व्यापारी बिना किसी भय के इमानदारी से व्यापार करें।
उन्होंने कहा के मेरठ को राम स्वरूप अरुण गोविल मिले हैं और यह अत्यंत हर्ष की बात है, जैसे राम लला की घर वापसी हुई है वैसे ही अरुण गोविल की हुई अपने घर मेरठ वापसी हुई है। इस अवसर कार्यक्रम महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल कमल ठाकुर, पवन मित्तल, अजय गुप्ता, कपिल अग्रवाल, विजय आनंद, दलजीत सिंह हज़ारों की संख्या में व्यापारी महाकुंभ हुया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment