- योजना के अर्न्तगत वैंकटेश्वरा विवि की 20 मेडिकल टीमें पूरे वर्ष पश्चिमी यू.पी. के मेरठ मुरादाबाद मंडल के 700 से अधिक गाँवों में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर करेगी आयोजित

- चलो गाँव की ओर योजना के शैक्षणिक गतिविधियों के दूसरे चरण में वैंकटेश्वरा यू.पी. बोर्ड/ सी.बी.एस.ई. एवं अन्य बोर्ड के ‘‘निर्धन लेकिन मेधावी‘‘ छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति प्रदान करेगा

- भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसी शानदार स्वास्थ्य योजनाओं से आज गरीब आदमी भी लाखों रुपये का इलाज मुफ्त में करा रहा है। - डॉ. सुधीर गिरि,

- चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मानव जीवन की बुनियादी जरूरत एवं अधिकार, पश्चिमी यू.पी. के हजारों लोग प्रतिदिन वैंकटेश्वरा की निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का उठा रहे लाभ - डॉ. राजीव त्यागी, प्रति कुलाधिपति,
निःशुल्क उपचार देने वाली ‘‘एडवांस लाइफ केयर सपोर्ट सिस्टम‘‘ से लैस चार एम्बुलेंस को समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी एवं स्टाफ के साथ मिलकर हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मेरठ। शनिवार  को  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा समूह के श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिमी यू.पी. के मेरठ व मुरादाबाद मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने वाली महत्वाकाँक्षी योजना चलो गाँव की ओर का शानदार शुभारम्भ हो गया। इस योजना के तहत वैंकटेश्वरा हॉस्पीटल के 200 से अधिक अनुभवी चिकित्सकों की 20 टीमें मेरठ, मुरादाबाद के सात सौ से अधिक गाँवों में जाकर लोगो को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करेंगी। इसी योजना के तहत संस्थान यू.पी./ सीबीएसई बोर्ड के ‘निर्धन लेकिन मेधावी/ टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर विशेष छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करेगी। इसके साथ ही संस्थान उन्नत भारत अभियान एवं ‘विकसित भारत के तहत चिन्हित दो दर्जन गांवों को गोद लेकर वहाँ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के उत्थान के लिए काम करेगी।


वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सीवी रमन सभागार में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक योजना चलो गाँव की ओर का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ आजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं इस योजना का पोस्टर लाँच करके किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल सी.ई.ओ. डॉ. एच.पी. सिंह, कुलसचिव पीयूष पांडेय, हॉस्पिटल मार्केटिंग डायरेक्टर एम.ए. चौधरी, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डायरेक्टर मार्केटिंग तरुण कम्बोज, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल कुमार जैसवाल, डॉ. विश्वनाथ झा, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts