चुनाव आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल

मोरना। मोरना में बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर चुनाव आचार संहिता का मामला प्रकाश में आया है। वोटरों को लुभाने के लिए परोसे गये लंच का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

मीराँपुर विधानसभा क्षेत्र के मोरना में भोपा मार्ग पर राजनीतिक दल के प्रत्याशी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी द्वारा भोजन परोसा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद प्रत्याशी कार्यालय पर अफरा तफरी का माहौल नजर आया।

उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति ली गयी थी। अगर खाने की व्यवस्था की गई थी, तो सम्बंधित खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts