...तो 5 जुलाई को रिलीज होगी जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ!

मुंबई। जान्हवी कपूर इन दिनों जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म 'देवरा' और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब जान्हवी की एक और फिल्म 'उलझ' से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आई हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग बीते साल सितंबर में पूरी हुई थी और निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट 5 जुलाई तय की है। अब जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है। फिल्म की पूरी टीम भारतीय दर्शकों के बीच एक नई शैली पेश करने के लिए बेहद उत्साहित है। फिल्म में जान्हवी को गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू का साथ मिला है। यह देशभक्ति पर आधारित होगी। इसमें जान्हवी एक IFS अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। इसकी ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। कुछ समय पहले फिल्म से जान्हवी की पहली झलक सामने आई थी।
नेशनल अवार्ड विनर सुधांशु सरिया के निर्देशन में बन रही 'उलझ' को लेकर जान्हवी भी बेहद उत्साहित हैं। जान्हवी ने कहा था कि मैंने इस अनुभव के माध्यम से बहुत कुछ सीखा है। मैं हर दिन जागती हूं और फिल्म में शामिल हर एक को देखकर बहुत प्रेरित महसूस करती हूं। यह देखना आश्चर्यजनक था कि हर कोई कितना भावुक था, ऊर्जा कितनी अधिक थी और सब कुछ कितना मजेदार था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts