दूसरे चरण में हुए लोकसभा चुनाव में मेरठ में 58.70 प्रतिशत पड़े वोट 

उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद ,चार जून को खुलेगी किस्मत

 मेरठ ।  कडी सुरक्षा के बीच मेरठ हापुड़ का लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गया। मेरठ में शाम छह बजे तक 58.70  प्रतिशत वोट पडे। चुनाव मैदान में उम्मीदवारों की किस्तम ईवीएम के कैद हो गयी है। उनके भाग्य का फैसला आगामी चार जून को होगा। वही कडी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को कृषि विवि में कडी सुरक्षा के बीच रखा दिया गया है।जहां पर 24 घंटे उनकी सुरक्षा की जांएगी। शांति पूर्वक चुनाव निपट जाने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जो एक माह से लोकसभा चुनाव की तैयारी केा लेकर लगे थे। 

शुक्रवार को  मेरठ समेत आठ लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई। लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले।  वोटिंग लेकर लोगों खासा उत्साह सुबह से ही देखने को मिला खासकर युवाओं में जिनमें उत्साह दिखा। दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला जनता आज ईवीएम मे कैद करेगी। तो वहीं मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा देखा जा रहा है. चुनाव अधिकारी मतदाताओं के दस्तावेजों को मिलान कर उन्हें वोट करने के लिए वोटिंग रूम भेज रहे हैं। मेरठ में शाम पांच बजे तक टोटल  56.57 प्रतिशत रहा ।शाम छह बजे तक 58.70  प्रतिशत वोट पडे। 



दूसरे चरण में मेरठ,अमरोहा,  बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के वोटर की लाइन सुबह से लगी है, तो वहीं युवाओं में मतदान को लेकर जोश देखा जा रहा है, खासकर उन मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह है जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे हैं।

  ये है चुनाव मैदान में 
मेरठ लोकसभा सीट पर सपा ने पूर्व विधायक योगेश शर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने अरुण गोविल और बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी इस सीट पर लगातार तीन बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रही है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 20, 00,533 है जिनमे पुरुष मतदाता 10,75,368, महिला मतदाता 9,25,022 और थर्ड जेंडर मतदाता 140 हैं।



मेरठ में सुबह नौ बजे तक 12 .66 प्रतिशत मतदान
 मेरठ में सुबह नौ बजे तक 12 .66 प्रतिशत मतदान रहा है। जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 7.75 व महिलाओं का वोट प्रतिशत 4.91 रहा है। इसमें दोपहर बाद तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव से जुड़े अधिकारी लगातार चुनाव पर नजर बनाए हुए है। वही हापुड़ सुबह नौ बजे तक 13.78प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 11:00 बजे तक मेरठ में 25.53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हापुड़ में 27 पॉइंट 19% मतदान हुआ।एक बजे तक मेरठ में 38.57 प्रतिशत रहा । जबकि हापुड़ में  39.95 प्रतिशत रहा। किठौर विधानसभा में 39.92  प्रतिशत रहा। कैंट विधान सभा में  37.73 प्रतिशत रहा। शहर विधानसभा में  36.92 प्रतिशत  रहा। जबकि दक्षिण विधान सभा में 38.06 प्रतिशत रहा। 3 बजे तक 47.60 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा किठौर  में 50.20 प्रतिशत, विधानसभा  कैंट में   45 .08 प्रतिशत,  विधानसभा शहर  में 48 .89 प्रतिशत और  विधानसभा  दक्षिण में  46.20 प्रतिशत वोटिंग रहा। हापुड़ की बातें करें तों हापुड़ में तीन बजे तक 48 .60 प्रतिशत वोटिंग रहा। शाम पांच बजे तक टोटल  56.57 प्रतिशत रहा। जबकि हापुड़ में 57.68 प्रतिशत मतदान हुआ।  विधानसभा किठौर में 59.38 प्रतिशत , विधानसभा  कैंट  में 53.45 प्रतिशत,  विधानसभा शहर  में 58.48 प्रतिशत,  विधानसभा  दक्षिण में 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ। ु मंडल की बात करें  मेरठ में शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत 58.70  बागपत में 56.72 प्रतिशत , गाजियाबाद में 49.76 प्रतिशत ,हापुड़ में 59.72 , बु.शहर में 57.53 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर में 49.95  प्रतिशत रहा। अपेक्षा से कम मतदान सत्ताधारी दल के लिए खतरे की घंटी दिखाई दे रही है। इसका पता तो आगामी 4 जून को ही चल पाएंगा। 
 कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि विवि में रखी गई ईवीएम मशीन 
  मतदान की समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को कृषि विवि के लिए रवाना किया। देर रात तक ईवीएम मशीनों जमा होती रही। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को लगाया गया है। इसके साथ वहां सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। जिससे वहां ईवीएम की निगरानी की जा सके। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद भी ली जाएगी। वही राजनीतिक दलों ने अपने लोगों को ईवीएम की सुरक्षा के लिए लगा दिया है। जिससे ईवीएम मशीनाें के साथ छेडछाड न की जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts