रघुनाथ गर्ल्स पी जी  कॉलेज, द्वारा एक्सपर्ट टॉक का आयोजन 

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी जी  कॉलेज, की आई पी आर सेल  व ज़न्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक  ऑनलाइन एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से शिक्षक, शोधार्थी, स्नातक व परास्नातक छात्र छात्राओं ने 160 की संख्या में  प्रतिभागिता की । कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुनाथ गर्ल्स स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय  की प्राचार्या, प्रो निवेदिता कुमारी के निर्देशन में हुआ l प्राचार्या महोदया ने अपने स्वागत भाषण सत्र में सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व कार्यक्रम की अनिवार्यता के विषय में जानकारी दीl इनोवेशन सेल की प्रेजिडेंट प्रोफ. सोनिका चौधरी ने सेल के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बतायाl कार्यशाला की समन्वयक व इनोवेशन सेल की इंचार्ज डॉ. गरिमा पुंडीर ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाते हुए बताया यह एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम प्राध्यापकों व छात्राओं के शोध विकास में सहायक है। कार्यक्रम की संयोजिका , श्रीमती उपासना देवी  असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग ने कार्यक्रम की विषय स्थापना करते हुए बताया कि एक्सपर्ट टॉक की थीम " इंटेलेक्चअल प्रॉपर्टी राइट्स, इंटेकेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फोर स्टार्ट अप -सम्पदा रहेगा जिसे दो तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया है । प्रथम सत्र में डॉ कविता खटाना * *डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आई आई एम टी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा से मुख्य वक्ता के रूप में रहीं l मिस चित्रांशी शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग ने वक्ता डॉ कविता का परिचय दिया l डॉ कविता ने नेवीगटिंग द फ्यूचर ऑफ़ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी :ट्रेंड्स, चैलेंजस, एंड उपलब्धिया विषय पर अपना व्याख्यान दिया l प्रथम सत्र का संचालन डॉ गरिमा पुंडीर व श्रीमती उपासना देवी ने किया l प्रथम सत्र में श्रीमती हिमानी विश्नोई , असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग से प्रतिवेदक के रूप में उपस्थित रहीं। दूसरे सत्र में *डॉ शैलेन्द्र जायसवाल * चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से मुख्य वक्ता के रूप में रहेl मिस प्रियंका, असिस्टेंट प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान विभाग ने वक्ता डॉ शैलेन्द्र का परिचय दिया l डॉ शैलेन्द्र ने रोल ऑफ़ आई पी आर मैनेजमेंट इन नॉलेज इकॉनमी विषय पर अपना व्याख्यान दियाl दूसरे सत्र का संचालन  श्रीमती उपासना देवी , असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन शास्त्र विभाग ने किया । दूसरे सत्र में प्रतिवेदक के रूप में डॉ वत्सला ओबेरॉय , असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग से रहीं l दोनों सत्रों में वक्ताओं ने प्रतिभागियों द्वारा किये गए प्रश्नों का उत्तर दिया । कार्यक्रम के अंत में डॉ शीतल पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग ने सभी प्रतिभागियों को फीडबैक साझा किया । इनोवेशन सेल के सदस्य प्रो अंजुला राजवंशी  प्रो अर्चना रानी, प्रो कल्पना चौधरी, प्रो कुमकुम पारीक. डॉ दीक्षा यजुर्वेदी, व डॉ मधु मलिक का विशेष सहयोग रहा l समिति के सदस्यों प्रोफेसर मंजू सिंह, डॉ शशि बाला, डॉ संगीता बजाज, व मिस स्वीतिमा का कार्यक्रम को सफल बनाने  में सहयोग रहा ।मरगूब आलम  का तकनीकी सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts