विवि में अतिथि व्याख्यान का आयोजन 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गणित विभाग एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास  के संयुक्त तत्वाधान में 11 मार्च 2024 को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

गणित विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शिवराज सिंह ने बताया की भारतीय ज्ञान परंपरा के  अनुसार गणित विषय में स्नातक एवं स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय ज्ञान को समाहित करने के उद्देश्य से इस व्याख्यान का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि डॉ राकेश भाटिया शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, राष्ट्रीय सहसंयोजक रहे। व्याख्यान का विषय वैदिक गणित के सूत्रों एवं उपसूत्रों की उपयोगिता रहा। इस कार्यक्रम में गणित विभाग द्वारा चलाया जा रहे पीजी डिप्लोमा कोर्स वैदिक गणित के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की प्रथम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा का आयोजन भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता की एवं वैदिक गणित की उपयोगिता को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इसको बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने प्रयासों की विवेचना भी की एवं बताया कि यह पाठ्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए मुख्य भूमिका निभा रहा है। विभाग द्वारा यह पाठ्यक्रम विगत 5 वर्षों से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से इस पाठ्यक्रम को करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ सोनिया गुप्ता, मेरठ प्रांत संयोजक वैदिक गणित द्वारा किया गया साथ ही साथ न्यास के कार्य कर्ताओं की बैठक भी  आयोजित की गई जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा आगामी कार्यशाला की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं रश्मि यादव, नमन भारद्वाज इत्यादि की सहभागिता रही। गणित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिवराज सिंह ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय को  गणित के स्नातक एवं स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में समाहित किया जाना निर्धारित हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts