माता-पिता शिक्षा के साथ बच्चों को गुड टच बेड टच का पाठ भी पढ़ाए
मेरठ। जनहित फाउंडेशन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम खेकड़ा के बड़ा गांव ग्राम पंचायत में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जनहित फाउंडेशन की काउंसलर पारुल आर्या ने बाल यौन शोषण, मानव तस्करी, बाल विवाह के खिलाफ महिलाओं को जागरूक किया।
वहीं सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता शालू सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती हैं। माता–पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं।लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच बेड टच के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है। माता-पिता अपने बच्चों को इस संबंध में बताना जरूरी नहीं समझते हैं और संकोच भी करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं। वहीं सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना“, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना , गरीब लड़की के लिए शादी अनुदान योजना, उज्ज्वला योजना, तथा महिलाओं, बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आदि विषय में बताया गया। जनहित फाउंडेशन की विधि विशेषज्ञ प्रियंका आर्य ने कहा कि बाल शोषण से संबंधित आसपास में कोई भी घटना घटित होती है तो आप निसंकोच होकर इसका विरोध करें तथा नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें। जनहित फाउंडेशन आपकी हर संभव निशुल्क मदद करेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश त्यागी ज़ी जनहित फाउंडेशन का आभार करते हुए उपस्थित महिलाओं से बाल विवाह के प्रति जागरूकता को घर-घर पहुंचने का निवेदन किया सभा में आशा आंगनबाड़ी सहित करीब 35 महिला उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment