सीसीएसयू हॉस्टल फेस्ट 2024  में छात्रों ने दिखाई खेल में  दिखाई  प्रतिभा

मेरठ। शनिवार  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे सीसीएसयू हॉस्टल फेस्ट 2024 के अंतर्गत वीर शिरोमणि छात्रावास के तत्वाधान में इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ यशवेंद्र वर्मा तथा डॉ अनिल कुमार यादव की देखरेख में बालक व बालिका वर्ग में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस के एकल और युगल मैच खेले गए। बालिका वर्ग में एकल टीटी मैच में दुर्गा भाभी छात्रावास की खिलाड़ी  प्रतिभा ने रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के खिलाड़ी निकिता को करीबी मैच मे हराया । वही बालिका वर्ग के ही युगल मैच में दुर्गा भाभी छात्रावास की खिलाड़ियों दिव्या व प्रतिभा ने रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की खिलाड़ियों पलक और निकिता को हराकर विजय प्राप्त की। बालक वर्ग के टीटी में केपी हॉस्टल के आर्यन पवार ने प्रथम एपीजे हॉस्टल के दुष्यंत शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया  बालक वर्ग के युगल टीटी मैच में एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास की मनु दुष्यंत की जोड़ी ने वीएसएमपी हॉस्टल की मयंक वैभव की जोड़ी को करीबी मैच में हराया। बालक वर्ग के एकल बैडमिंटन मैच में केपी हॉस्टल के कुश गोस्वामी एमपी छात्रावास के वैभव को हराकर विजय रहे । युगल मैच में केपी हॉस्टल की जोड़ी ने  सफलता हासिल की ।बैडमिंटन में बालिका वर्ग में सिंगल्स मैच के दौरान दुर्गा भाभी छात्रावास की निशिता ने रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की प्रतिभा को हराकर मैच जीता वही बालक बालिका वर्ग के डबल्स बैडमिंटन में दुर्गा भाभी छात्रावास की जोड़ी विजय रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts