मेरठ में प्रतिभाओं को अंजाम तक पहुंचाएगी ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी

मेरठ। ऋषभ एकाडेमी स्कूल में मेरठ में प्रतिभाओं को अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य व मेरठ व आस-पास में क्रिकेट की प्रतिभा को आगे लाने में खेल प्रेमी खिलाड़ियों के लिए ऋषभ एकडेमी स्कूल में ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी खोली जायेगी।

 ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी के सेक्रेटरी संजय जैन ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ऋषभ एकाडेमी स्कूल का जाना माना नाम है। अब इसमें एक क्रिकेट एकाडेमी ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी के नाम से खोली जा रही है क्रिकेट में स्कूलों में छिपी हुए प्रतिभाओं को उनके सही मुकाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऋषभ क्रिकेट एकडेमी खोली जा रही है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मेरठ में खेल सम्मान बनाने के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट के खेल में चमकती प्रतिभाओं के लहराते परचम के लिए भी ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी महत्वपूर्ण कार्य करेगी। खेलों के क्षेत्र में ये क्रान्ति लाने के लिए यह एकाडेमी न सिर्फ अहम भूमिका निभायेगी, बल्कि ऋषभ मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी। उन्होने बताया कि ऋषभ क्रिकेट एकडेमी में सात वर्ष से 10 वर्ष तक और 11 वर्ष से 19 वर्ष तक के क्रिकेट खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस में बालक व बालिकाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऋषभ क्रिकेट एकडेमी में दिन रात में कोचिंग सुविधा का प्रावधान होगा। अतहर अली ने बताया कि 1857 की क्रान्ति की तरह ही मेरठ मे खेलों के क्षेत्र में भी क्रान्ति फैलायी है। मेरठ का नाम आज विश्व पटल पर जाना जाता है खिलाडियों के भविष्य को देखते हुए ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसमें आस पास के स्थलों व आस पास के गांवों में छुपी क्रिकेट प्रतिभाएं निखरकर आयेगी। सेक्रेटरी संजय जैन ने बताया कि ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी के रजिस्ट्रेशन फार्म ऋषभ एकाडेमी स्कूल से प्रधानाचार्य मुकेश कुमार से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts