कहां गई मेरे आंगन की गौरैया
महिलाओं को निःशुल्क मिट्टी के सकोरे वितरित किए
मेरठ । एनवायरमेंट क्लब ने कहां गई मेरे आंगन की गौरैया अभियान के तहत योगी पुरम कॉलोनी एन58. में गौरैया सखी कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब टीम ने महिलाओं को निःशुल्क मिट्टी के सकोरे वितरित किए और उन्हें बैच लगाकर गौरैया सखी बनाया गया।
क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने सभी को लुप्त होती गौरैया व अन्य कई पक्षियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम मनुष्य पेड़ों को खत्म कर कंक्रीट का जंगल बना रहे हैं जिससे प्रकृति के अभिन्न अंग गौरैया की जनसंख्या कम होती जा रही है। महिलाओं को अपील की गई कि गौरैया व पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें और आसपास भी इस संदेश को प्रसारित करें। महिलाओं से अपील की गई कि वें सुबह शाम सकोरो में पानी रखकर गौरैया की सखी बने उसके संरक्षण में योगदान दें। सभी को गौरैया संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। वहीं क्लब की सेल्फी फॉर स्पैरो ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे में भी बताया। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए ऐसे सभी लोग जिन्होंने अपने घर में पक्षियों के लिए पानी भरा बर्तन या घर लगाया हुआ है वो उस बर्तन या घर के साथ एक सेल्फी अथवा फोटो क्लब को 9457950841 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। सेल्फ़ी भेजने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2024 है। श्रेष्ठ पांच सेल्फी या फोटो को विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च को क्लब द्वारा घोषित कर ई.पुरस्कार भेजकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में साक्षी राठी, पुष्पा, अनिरुद्ध पुंडीर, हर्षिता, प्रियांशु, अदिति, राजीव, हरदीप सिंह, अजय, किरणपाल, सावन कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment