सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा

 डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

नयी दिल्ली। नीति विषयक शोध एवं अध्ययन करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्षा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी यामिनी अय्यर ने त्यागपत्र दे दिया है।

संस्थान की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री अय्यर 31 मार्च, 2024 को को अपना वर्तमान कार्यभार छोड़ देंगी। विज्ञप्ति के अनुसार वह अब अपना अधिक समय अनुसंधान के क्षेत्र में लगाना चाहती है।

सुश्री अय्यर की जगह सीपीआर के निदेशक मंडल ने संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ अध्येता डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की है।डॉ चोक्काकुला जल नीति के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वह सीपीआर में 2010 से कार्यरत है। वह पहली अपैल से कार्यभार संभालेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts