मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच हो : मायावती

लखनऊ,एजेंसी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। वही बांदा जिले के मेडिकल कालेज में पांच डाक्टर की निगरानी में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की  विडियोंग्राफी की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनाें को सौंपा जाएगा।  वही पिता के जनाजे में शामिल होने के मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बासी के वकील ने पेरौल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गये है।  वही सपा के रामगोपाल यादव ने सरकार न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मुख्तार अंसारी की मौत जेल के अंदर हुई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts