हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में देखने को मिला रोमांच 

 स्व . वाणी गोयल मेमोरियल हॉकी कप  का आयोजन 

 मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर प्रथम वाणी मेमोरियल चैंपियनशिप बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता  का आगाज हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गोयल एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

आयोजन सचिव जोगिंदर सिंह अनुसार बालक वर्ग का प्रथम मैच एसडी सदर एवं  B.R. एकेडमी खरखोदा के बीच  खेला गया । दोनों ही टीमें  हाफ समय तक एक-एक गोल की बराबरी पर खेल रही थी मैच के हाफ समय के बाद एसडी सदर टीम ने  आकर्मक खेल का रूप अपनाया और मैच 3-2 से जीत लिया। मैच के विजई गोल राघव, यश वर्मा, संस्कार, ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। जबकि B.R. एकेडमी  की ओर से सागर , वैभव  ने अपनी टीम के लिए गोल किए। वहीं प्रतियोगिता का अन्य दूसरा मुकाबला C.A.B. स्कूल एवं शिवाया एकादश टीम संग खेला गया संघर्ष पूर्ण मैच में C .A .B . स्कूल टीम ने शिवाया एकादश टीम पर 4-2 से पराजित कर विजय हासिल की।C.A.B. टीम की ओर से सुमित भाटी, सुधीर, आर्यन ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। जबकि शिवाया टीम की ओर से विकास, उदयवीर ने अपनी टीम के लिए गोल किया । मैच के निर्णायक भवेश कौडिन्या, कौशल चौधरी रहे। जबकि बालिका वर्ग के मैच कल खेले जाएंगे। इस दौरान हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, रजनीश कौशल, सत्यदेव त्यागी, प्रदीप सिंह, गौरव सिंघल, अरुण कुमार, हरेंद्र भंडारी, अमित चिकारा, राजेंद्र पिथोरिया आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अन्य मैच  आज  दोपहर 2:00 से खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts