टीएमसी नेता शाहजहां को फांसी दी जाए 

संदेश खाली की घटना पर वाल्मीकि-महासभा और बजरंगदल का प्रदर्शन

मेरठ।संदेश खाली की घटना को लेकर वाल्मीकि महासभा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संदेश खाली कांड के मास्टरमाइंड पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को फांसी दी जाए। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया है।

वाल्मीकि महासभा के महानगर अध्यक्ष आचार्य राजकुमार वाल्मीकि व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सीबीआई ने बुधवार को काफी मशक्कत के बाद संदेश खाली कांड के मास्टर माइंड पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को हिरासत में ले लिया है, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी बंगाल सीआईडी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने में आनाकानी कर रही थी। जो गलत हैं। ऐसे अपराधी को फांसी दी जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि 47 दिन पहले ईडी की टीम कार्रवाई के लिए कोलकाता पहुंची थी। उस समय शाहजहां शेख ने ईडी टीम पर हमला किया था। जिसके बाद घटना का खुलासा हो सका है। लोकतंत्र में ऐसे अपराधी महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार शाहजहां शेख की मदद कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts