इंडस्ट्री मालिकों ने जमीन तो ले ली लेकिन पैसा नहीं दिया 

 आईजी के पास गुहार लगाने के पहुंचे किसान 

मेरठ।त्रिवेणी इंडस्ट्रीज शुगर मिल लगाने के नाम पर किसानों की जमीनों को कब्जा लिया गया। मिल मालिकों की तरफ से किसानों से वादा किया गया था कि वो अपनी जमीनें हमें दे दें। बदले में किसानों को रुपया, नौकरी और 2 कमरे का पक्का मकान देने का वादा मिल मालिकों ने किया था। लेकिन अब तक किसानों को कुछ नहीं मिला। परेशान किसान गुरुवार को आईजी से मिलने पहुंचे।

आईजी के पास पहुंचे और न्याय के लिए गुहार लगाने  पहुंचे  किसानों का आरोप है कि मिल मालिकों ने उनसे धोखाधड़ी करके उनकी जमीनों को हड़प लिया है। किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई जाए। किसानों ने कहा कि 2004 में मिल मालिकों ने उनसे, उनकी जमीनें शुगर मिल लगाने के लिए मांगी थी।किसानों से वादा किया था कि जमीन देने के बाद तुम्हें इसी मिल में नौकरी मिलेगी। 2 कमरों का पक्का मकान और रुपए भी दिए जाएंगे। लेकिन 10 साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी किसानों को कुछ नहीं मिला। हम अपने बच्चों को लेकर वहां से चले गए तो हमें पुलिस थाने बुलवाया गया। कहा गया कि अपना प्रूफ लेकर थाने आ जाओ, हम अपना प्रूफ लेकर थाने गए लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली। ग्रामीणों ने कहा कि हमें धमकाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts