पुलिस कस्टडी में जहर खाने वाले दिव्यांग की मौत
लूट केस में आरोपी को हिरासत में लाई थी, यातनाओं से डरकर खाया जहर
मेरठ। बागपत पुलिस की यातनाओं से डरकर पुलिस कस्टडी में जहर खाने वाले संदिग्ध दिव्यांग आरोपी ने मेरठ में दम तोड़ दिया। दिव्यांग ने पुलिस के सामने ही जहर की पूरी पुड़िया खा ली थी। आनन फानन में दिव्यांग को बागपत में ही पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दिव्यांग को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया था। मेरठ के आनंद अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को दिव्यांग ने दम तोड़ दिया।
बागपत के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढेडा गांव में पुलिस ने लूट केस में संदिग्ध दिव्यांग प्रवीण को आरोपी समझकर हिरासत में लिया था। पुलिस दिव्यांग प्रवीण को हिरासत में लेकर थाने लाई।जहां दिव्यांग ने पुलिस की यातनाओं से घबराकर पुलिस कस्टडी में ही जहर खा लिया। दिव्यांग ने पुलिसवालों के सामने जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में घबराए पुलिसवालों ने तुरंत पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां उसकी हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टरों ने पीड़ित को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। यहां देर रात ही पुलिसवाले दिव्यांग को आनंद अस्पताल में भर्ती कराने लाए। यहां गुरुवार को इलाज के दौरान दिव्यांग ने दम तोड़ दिया।एक वकील ने तीन अज्ञात के खिलाफ खुद से लूट का केस कराया था। पुलिस ने इसी मामले में दिव्यांग को हिरासत में लिया। थानेदार राकेश शर्मा समेत स्टाफ भर्ती करने पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment