दो साल की मासूम को कुत्ते ने नोंचा

मासूम को लगाए गए 23 टांके, हालत गंभीर, परिवार वालों में मचा कोहराम

मेरठ। जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं उसके बाद भी नगर निगम कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।  रविवार शाम को गंगानगर  में  कुत्तों ने एक दो साल की मासूम को बुरी तरीके से नोट डाला मासूम को 23 टांके लगे हैं और उसकी हालत खतरे में है।

गांव अमहेड़ा में घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम गुन्नू पुत्री राहुल वर्मा पर एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया किसी तरह परिवार के लोगों ने मासूम को कुत्ते से बचाया और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां मासूम को 23 टांके लगाए गए हैं और उसका उपचार चल रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते मेरठ में लोगों पर हमला बोल रहे हैं उसके बाद भी नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान नहीं चला पा रहा है।कुत्ते के हमले में घायल मासूम गुन्नू की हालत नाजुक बनी हुई है, वही मासूम के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ दिन और भी गांव में एक युवक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था शिकायत करने के बाद भी नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान नहीं चलाया है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts