एपेक्स ग्रुप ने गढ़ रोड परअपनी नयी आवासीय योजना एपेक्स नार्थ सिटी का किया लोकार्पण
मेरठ। गढ़ रोड पर ग्राम कमालपुर में एपेक्स ग्रुप द्वारा अपनी नई आवासीय योजना " Apex North City" का लोकार्पण किया गया।नयी आवसीय कालोनी में लोगों को घुमने के लिए 11 पार्क , जोगिंग ट्रैक, योगा स्टेशन को बनाया गया है। गढ रोड पर यह पहली ऐसी आवासीय कालोनी होगी जो पूरी नयी तकनीक पर आधारित होगी।
नयी आवासीय कॉलोनी एपेक्स नार्थ सिटी का लोकार्पण सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर,मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज , एपेक्स के निदेशक अतुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा, बिजेंद्र कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता जयवीर सिंह, समय सिंह सैनी तथा व्यापारी नेता कमल ठाकुर, प्रदीप जैन विद्या, आदि उपस्थित रहे।पच्चीस एकड में फैली नयी आवासीय कालोनी में 11 पार्क और साढ फुट की राेड़ नयी तकनीक से बडी आवासीय योजना है। 130 गज से लेकर प्लाटिंग की गयी है। जोगिंग ट्रैक, योगा स्टेशन , शापिंग काप्लैक्स दिल्ली से डायरेक्ट कनेक्टीविटी होगी पास में रिंग रोड होकर गुजर रही।



No comments:
Post a Comment