नवीन बाजार व्यापारी संघ के चुनाव में अश्वनी गोयल बने अध्यक्ष
महामंत्री पर राजीव गर्ग ने विजयी हासिल की
मेरठ। नवीन बाजार व्यापारी संघ मेरठ का त्रिवार्षिक चुनाव गंगा मार्केट जातिवाड़ा में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी ललित सिंघल, सह चुनाव अधिकारी विजय आनंद अग्रवाल व पीयूष शास्त्री आशीष जैन रहे । चुनाव में 10 उम्मीदवारों ने भाग लिया।चुनाव में कुल 118 मतदाता थे जिन्होंने मतदान कर बाजार के पदाधिकारी चुने।
अध्यक्ष पद पर अश्वनी गोयल 62 जीते जबकि योगेश बंसल 54 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर हेमंत माहेश्वरी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। महामंत्री पद हेतु मोहित गोयल 42 वोट मिले राजीव गर्ग 46 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की। सुभाष चंद्र जैन 28वोट मिले। उप मंत्री पद हेतु अनुपम अग्रवाल को 42 वोट राजीव शर्मा बंटू 74 वोट लेकर जीते। कोषाध्यक्ष पद हेतु हिमांशु अग्रवाल को 39 वोट मिले,पुनीत जैन 41 वोट लेकर जीते, ऋषभ जैन को 36 वोट मिले। मतगणना पूर्ण होने के उपरांत सभी बाजार के व्यवसाईयों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनकर, ढोल नगाड़ों के साथ उनका सम्मान किया तथा शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सतीश चंद्र जैन, विपुल सिंघल, गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment