मवाना का फौजी शौर्य चक्र से सम्मानित

साथी फौजी को बचाते हुए आतंकवादी को मार गिराया था, दो साल बाद मिला शौर्य चक्र

मेरठ।  मवाना के गाजीपुर के रहने वाले एक फौजी को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। फौजी ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी से अपने साथी फौजी को बचाते हुए आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया था। इसी दौरान यूनिट के करनल ने फौजी को शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए उच्च अधिकारियों को लेटर लिखा था। जिसके बाद 29 फरवरी 2024 को नायक को शौर्य चक्र से सम्मानित कर दिया गया, जिसके चलते नायक और उसके परिवार सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

मवाना के गाजीपुर का रहने वाला सलमान खान आर्मी में है, और 3 राजपूतना राइफल्स रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात है, सन 2022 में सलमान का पोस्टिंग कश्मीर में था और सलमान की ड्यूटी गांव गुज्जरपोरा में चल रही थी। तभी सलमान को दो आतंकवादी उसके साथी फौजी दीपक की ओर आते हुए दिखाई दिए, आतंकवादियों ने दीपक की और ग्रेनेड फेकते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। सलमान ने आतंकवादियों को अपने साथी फौजी की और आता देख आतंकवादियों को ललकारना शुरू कर दिया।साथी फौजी दीपक के साथ दूसरे आतंकवादी का भी पीछा किया।राइफल मैन दीपक को आतंकवादियों पर गोली चलाने को कहा, इसके बाद भी आतंकवादी नहीं रुके। जिसके बाद सलमान ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया और अपने फौजी साथी दीपक को बचा लिया था। इस दौरान नायक सलमान खान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने साथी फौजी दीपक के साथ दूसरे आतंकवादी का भी पीछा किया, लेकिन दूसरा आतंकवादी चकमा देते हुए जंगलों से फरार हो गया था।कर्नल नवाजेश एन पटेल ने शौर्य चक्र से सम्मानित करने की अपील की थी।वही नायक सलमान द्वारा मारे गए आतंकवादी की पहचान जाकिर अहमद पाइडर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी के रूप में हुई थी। नायक सलमान की बहादुरी को देखते हुए रेजीमेंट के कर्नल नवाजेश एन पटेल ने सलमान खान को शौर्य चक्र से सम्मानित करने की अपील की थी।

वह देश के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे

29 फरवरी 2024 को नायक सलमान खान को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते नायक सलमान और उसके परिवार सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर है। नायक सलमान ने बताया कि उनके लिए अपने देश से बढकर कुछ नहीं है, सलमान खान ने कहा कि वह देश के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts