"सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो"

मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

"निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर मतदान के प्रति किया जागरूक"

 मेरठ। एन.ए.एस. कॉलेज मेरठ की "राष्ट्रीय सेवा योजना" इकाई "प्रथम" द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवासों पर "मतदाता जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर अलका तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक  एवं  सेविकाओं ने विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के निवास स्थल पर पहुंचकर उनके युवा बच्चों और महिलाओं विशेष रूप से गर्भवती और बुजुर्ग महिलाओं, दिव्यांगों को आगामी चुनाव में सही मतदान और आवश्यक रूप से मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदाता के अधिकार व कर्तव्य संबंधी आवश्यक जानकारियां भी पोस्टर बैनर और पंपलेट के माध्यम से दी गई। 

प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु "निर्वाचन साक्षरता क्लब" का गठन किया गया जिसके अंतर्गत 10-10 की संख्या में विद्यार्थियों के 10 समूह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कर जहां गत मतदान में महिलाओ का प्रतिशत मतदान में काम रहा कुरुक्षेत्र में महिला मतदान में वृद्धि करने हेतु मतदान जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां वह पोस्टर   लेकर 100 से अधिक की संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभा करते हुए रैली निकाली। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवासो तथा औरंगा शाहपुर डिग्गी के रास्तों पर "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" "जाना है भाई जाना है, वोट डालने जाना है" "अपना फर्ज निभाएंगे ,वोट डालने जाएंगे"के प्रेरक नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए जन समूह को मतदान के प्रति जागरूक किया जिससे कई सौ लोग  लाभान्वित हुए। प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु उनके और उनकी टीम के द्वारा निरंतर चुनाव संपन्न होने तक मतदान जागरूकता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मतदाता जागरूकता अभियान में दीपांजलि, सुप्रिया गुप्ता, डॉ शालिनी ,डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ ,संजय, आकाश तथा छात्र स्तर पर शुभी, नगमा,  यश अमितविशु, शुभम आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts