विश्व वन्यजीव दिवस पर वन्यजीवों को बचाने की ली शपथ 

  मेरठ  । रविवार को विश्व वन्य जीव दिवस 2024 के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा एनवायरमेंट क्लब के सहयोग से मेरठ रेंज के अन्तर्गत बेगम पुल पर विश्व वन्य जीव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मदन पाल सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी  गुलशन कुमार वन दरोगा,  शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, एनवायरमेंट क्लब के सदस्य सावन कन्नोजिया एवं उनके साथियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इसके अतिरिक्त मेरठ वन प्रभाग की हस्तिनापुर एवं सरधना रेंज में भी विश्व वन्य जीव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  उक्त कार्यक्रम में आम जन मानस से वन्य जीवों के प्रति प्रेम, उनका संरक्षण आदि करने का अनुरोध किया गया। उन्हें बताया गया कि बिना वन्य जीवों के पृथ्वी पर जीवन कठिन है तथा मानव और वन्य जीव एक दूसरे के ही पूरक हैं।इस दौरान सबने वन्य जीवों को बचाने के लिए शपथ ली। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts