शास्त्री नगर के कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी 

 11 अलग -अलग मोबाइल से रंगदारी  मांगने के लिए गये कॅाल 

दो लोगों के खिलाफ पुलिस दर्ज किया मुकदमा ,अरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

 मेरठ। बेशक प्रदेश सरकार में रंगदारी वाले मामलों की संख्या में कमी हो गयी है। लेकिन उसके के बाद कुछ बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी रखे हुए है। मेरठ के शास्त्री नगर निवासी कारोबारी से एक कराेड़ की रंगदारी मांगी गयी है। इतना ही नहीं रंगदारी मांगने के लिए आरोपियों ने 11 मोबइल नम्बरों से फोन किए। पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

 डी ब्लॉक निवासी उमेश चन्द्र अग्रवाल की परतापुर के रिठानी गांव में 1250 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर भूमाफिया नागेश वालिया व उसके साथी की नजर जमीं हुई है। दोनो उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इसी परिपेक्ष में उमेश का आरोप है कि नोगश वालिया व उसके साथी करीब 11 मोबाइल फोन से उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले उनकी जमीन पर तीन कारों में सवार होकर आए हथियारों से लैस  लोगों ने उनके स्टॉफ के साथ मारपीट की। उमेश ने जिसकी सीसीटीवी फुटेज एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को देते हुए दोनो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर एसपी सिटी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने नागेश व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts